
हिसार, 2 मई (Udaipur Kiran) । संयुक्त जल संघर्ष समिति के आह्वान पर पेयजल व सिंचाई के पानी की मांग पर जिलास्तरीय विरोध व रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में विभिन्न संगठन शामिल हुए। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट चार के सामने स्मृति वन पार्क में संगठनों ने एकत्रित होकर पानी की समस्या हल करने की मांग पर विचार विमर्श किया। लघु सचिवालय के समक्ष शुक्रवार को किए इस प्रदर्शन की संयुक्त अध्यक्षता सुबेदार हरि सिंह, सूरजभान डाया, जगदीश लौरा पूर्व सरपंच व संदीप ने की। मंच का संचालन किसान नेता मा. सत्यवीर गढ़वाल ने किया। समिति प्रधान विजेन्द्र बैनीवाल, महासचिव सत्यवीर पूनिया, मुख्य सलाहकार दिलबाग हुड्डा, सुरेन्द्र आर्य, सतपाल काजला, बलराज बिजला, सुरेश कामरेड, राजू खरड़, हर्षदीप गिल, रोधी खाप, रणधीर बामल, महावीर सिंघवा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। उन्होंने संयुक्त रूप से सरकार को चेताया कि नहरी पानी व पेयजल की सप्लाई नियमित रूप से पूरी नहीं की गई तो जल्द ही बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब व केन्द्र सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है और पानी को लेकर राजनीति की जा रही है। पानी के सप्लाई के गलत आंकड़े देकर जनता से धोखा किया जा रहा है। सरकारों की आपसी लड़ाई का नुकसान जीव जंतु, पशु-पक्षियों व आमजन को भुगतना पड़ रहा है। पानी की समस्या के चलते आमजन में त्राहि त्राहि मची हुई है और सरकार पेयजल का प्रबंबंध करने में पूरी तरह से विफल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जबसे भाखड़ा नहर का पानी आया है आज तक ऐसी विकट स्थित नहीं हुई जबकि भाखड़ा डैम में कई बार पानी का जलस्तर इस वर्ष से भी कम रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जनता को शीघ्र अति शीघ्र पेयजल व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
