Haryana

हिसार की बेटी आयुषी ने फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका में लहराया परचम

हिसार की बेटी आयुषी।

हिसार, 2 मई (Udaipur Kiran) । फ्लोरिडा में आयोजित 29वीं स्टेटसन पर्यावरण म्यूट कोर्ट प्रतियोगिता में भाग लेते हुए हिसार की बेटी आयुषी ने न सिर्फ अपने विश्वविद्यालय का बल्कि अपने देश का भी नाम रोशन किया है। आयुषी ने प्रारंभिक शिक्षा ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल हिसार से करने के उपरान्त क्लेट प्रतियोगिता के माध्यम से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में प्रवेश लिया। अपनी शिक्षा के दौरान उसे सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल मूट कोर्ट में भाग लेने का अवसर मिला। जहां वे साउथ एशिया से फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता का पुरस्कार भी अर्जित किया। आयुषी गुप्ता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उसकी मम्मी वृषि गुप्ता और उसके नाना जी को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा की वजह से ही वो यहां तक पहुंच पाई है। आयुषी ने बताया कि आने वाले समय में उसका और भी इंटरनेशनल मूट कोर्ट में चयन हुआ है और वह उम्मीद करती है कि वहां और अच्छा प्रदर्शन करके अपने परिजनों और देश का नाम रोशन करने का काम करेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top