जालौन, 2 मई (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली में 14 वर्षीय किशोरी को एक युवक द्वारा बरगला कर भगा ले जाने व किसी अनहोनी की आशंका से संबंधित अभियोग पंजीकृत किया गया है। जनपद जालौन की कोंच कोतवाली अंतर्गत एक व्यक्ति ने शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया 27 अप्रैल से उसकी 14 वर्षीय बहन लापता है जिसे काफी खोजा लेकिन पता नहीं चल सका। लापता किशोरी के कपड़ों में विष्णु नामक एक युवक का फोटो मिला है जो कोंच प्रदर्शनी में झूला चलाने का काम करता था। उसका मोबाइल नंबर भी मिला है। लापता किशोरी के भाई ने अपनी बहन के साथ किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए विष्णु नामक युवक पर बहन को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। कोंच कोतवाली प्रभारी विजय पांडेय ने अभियोग पंजीकृत कर लापता किशोरी की खोज शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
