शिमला, 02 मई (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के देहा थाना अंतर्गत हलई गांव में बीती रात एक करियाना दुकान में अचानक आग भड़क गई। इस अग्निकांड में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि नीचे रखी सेब ग्रेडिंग मशीन और अन्य कृषि उपकरण भी इसकी चपेट में आ गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हलई गांव निवासी देवराज पुत्र पाणुराम की करियाना दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही देहा पुलिस का दल मौके के लिए रवाना हुआ।
पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि दुकान में आग भयंकर रूप से फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया लेकिन तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जल चुका था।
दुकान के अंदर राशन का पूरा स्टॉक, दो गैस सिलेंडर, एक फ्रिज और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं पूरी तरह से नष्ट हो गईं। यही नहीं दुकान के ठीक नीचे रखी सेब ग्रेडिंग मशीन, प्लास्टिक की क्रेटें, जालियां और सेब पैकिंग का अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अग्निकांड में लगभग 2,50,000 रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने की घटना अचानक हुई और जब तक किसी को इसकी भनक लगी तब तक दुकान से धुआं और लपटें उठने लगी थीं। गांव वालों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत प्रशासन को सूचना दी और आग बुझाने में भी सक्रिय सहयोग दिया जिससे आग को अन्य भवनों तक फैलने से रोका जा सका।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात की जांच की। आग के कारणों का अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है। दुकान के मालिक देवराज ने बताया कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति पर उन्हें संदेह नहीं है और उन्होंने किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
