Chhattisgarh

बलरामपुर : सीएम ने जिले के 07 आत्मसमर्पित नक्सलियों और 17 नक्सल प्रभावित परिवारों को जारी किए प्रआयो की पहली किश्त

पीएम आवास योजना।

बलरामपुर, 2 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शुक्रवार को आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पहली किस्त की राशि अंतरित की। उन्होंने मंत्रालय में वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम में आवास निर्माण की पहली किस्त प्रति परिवार 40-40 हजार रुपए के मान से कुल दस करोड़ रुपए हितग्राहियों के खातों में अंतरित किए।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर व अधिकारी सहित आत्मसमर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्य जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े। कार्यक्रम में जिले के 07 आत्मसमर्पित नक्सलियों और 17 नक्सल प्रभावित परिवारों को आवास निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि जारी की गई है।

ज्ञातव्य है कि जिले में 78 आत्मसमर्पित एवं नक्सल पीड़ित परिवार हैं। जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 31 परिवारों का ऑनलाईन सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसके तहत 07 आत्मसमर्पित नक्सली एवं 17 नक्सल प्रभावित परिवारों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिन्हें आज मुख्यमंत्री के द्वारा 40-40 हजार की मान से 09 लाख 60 हजार रुपये की राशि खातों में अंतरित की गई है।

मुख्यमंत्री साय ने नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचलों के लिए स्वीकृत इस विशेष परियोजना के हितग्राहियों का मनोबल बढ़ाते हुए अच्छा मकान बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार हर तरह की मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से जुडे़ हुए नक्सली हिंसा के पीड़ित परिवारों से आत्मीयता से बातकर उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने घर-परिवार और उनके व्यवसाय की जानकारी ली। बातचीत के दौरान विभिन्न जिला मुख्यालयों से जुड़े हितग्राहियों ने पक्का आवास मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top