
कुल्लू, 2 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बम धमाके की धमकी से हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक मेल के जरिये कुल्लू प्रशासन को प्राप्त हुई। इसमें जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की बात कही गई है। जैसे ही यह मेल अधिकारियों की नजर में आई तो प्रशासन हरकत में आ गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने इस मेल को गंभीरता से लेते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों को सूचित किया है और सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध या लावारिस वस्तु को न छुएं और ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों से भी सतर्क रहने और आपात स्थिति में पुलिस से तत्काल संपर्क करने का आग्रह किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धमकी भरा ईमेल उपायुक्त कार्यालय को वीरवार रात 1:44 बजे प्राप्त हुआ, लेकिन तकनीकी कारणों से यह मेल कंप्यूटर पर खुल नहीं सका। शुक्रवार दोपहर के समय जब यह मेल देखा गया तो स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उपायुक्त की निजी सचिव ने तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद प्रशासन ने एहतियातन उपायुक्त कार्यालय को खाली करवा दिया और सभी कर्मचारियों को परिसर से बाहर कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से कुल्लू कॉलेज में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है।
साइबर सेल जांच में जुटी
कुल्लू पुलिस की साइबर सेल इस धमकी भरे मेल की तकनीकी जांच में जुट गई है। मेल की स्रोत और प्रेषक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक और खुफिया एजेंसियां भी इस मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलु की जांच कर रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा संभावित संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और निगरानी के लिए गश्त भी तेज कर दी गई है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि हाल के महीनों में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं। इससे पहले चम्बा, मंडी, हमीरपुर और राजधानी शिमला स्थित सचिवालय में भी बम धमाके की ईमेल से धमकी दी जा चुकी है। हालांकि अब तक इन धमकियों के पीछे कोई ठोस साक्ष्य या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। फिर भी प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता और हर बार सतर्कता बरती जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क
धमकी भरे ईमेलों की कड़ी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को गंभीरता से लिया है। पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर से सटे हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
