
रांची, 2 मई (Udaipur Kiran) ।
डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातु रांची में नर्सरी अनुभाग के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को येलो डे (पीला रंग से सम्बन्धित दिवस) मनाया गया। पीला रंग खुशियां, ऊर्जा और आशावादिता की भावनाओं का प्रतीक माना जाता है। पीले रंग की इन्हीं प्रासंगिकता पर आधारित विद्यार्थियों में मुस्कान की आभा हमेशा बिखेरने और उन्हें जीवन के उन रंगों से परिचित कराने के उद्देश्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर बच्चों ने कई कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।
इस दिवस को मनाने के लिए बाल वाटिका एक से बाल वाटिका तीन तक के विद्यार्थी पीले रंग के परिधान पहन कर आए थे । कई नन्हें – मुन्ने बच्चों ने अपने को आम, सूरजमुखी और गेंदा और अन्य फूलों के कट आउट से सुसज्जित कर प्रस्तुति दी।
शिक्षिकाओं ने बच्चों को पीले रंग की विशेषता, पीले रंग से सम्बन्धित फल और फूल के गुण, गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में सीखने की क्षमता बढ़ाना, विविधताओं में सामंजस्य बनाने, रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देने के महत्व को बताया गया।
इस मौके पर प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने येलो डे की शुभकामनाएं बच्चों को दीं और कहा कि बच्चे आम जैसे मीठे और रसीले होते हैं। उनकी फूलों जैसी कोमलता और महक से वातावरण और समाज में संवेदनशीलता और सम्पन्नता का प्रसार संभव हो सकता है। बच्चे खेल-खेल में ज्ञानार्जन करें, शिक्षा प्राप्त करने की इस प्रक्रिया से वह निश्चित ही समाज को नई दिशा दे पाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
