पानीपत, 2 मई (Udaipur Kiran) । पानीपत की एक कंपनी से फर्जी कंपनी ने ऑनलाइन 32 लाख रुपए ठग लिए। जिसकी शिकायत थाना साइबर क्राइम पुलिस थाने में दी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मनमीत सिंह ने बताया कि वह कमलेश कुमार सिंह इंजिनियर्स प्रा० लि० सैक्टर 13-17 हुडा में बतौर परचेज मैनेजर कार्यरत है।
उनकी फर्म भोइर ड्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से क्रेन मशीन को किराये पर लेने का कारोबार करती है। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को उनकी कंपनी की उक्त मेल आई डी पर भोइर ड्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मेल आई कि हमारी उक्त कंपनी का पहले वाला एकाउन्ट नंबर बदल गया है और अब आप बदले हुए अकाउंट पर पेमेन्ट कर देना जो कि उक्त कंपनी के साथ काफी समय से लेन देन के चलते व आपसी विश्वास के कारण हमने 28 अप्रैल को आठ लाख 14 हजार 975 रुपए तथा उसी दिन दूसरी पेमेंट 23 लाख 83 हजार उनके द्वारा मेल से भेजे गये कथित बदले हुए खाता में ट्रांसफर कर दी। जब अपने द्वारा की गई पेमेन्ट की अदायगी की जानकारी भोइर ड्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को दी तो उक्त कंपनी की ओर से जवाब आया कि हमारी कंपनी के खाता में इस प्रकार की कोई रकम जमा नहीं हुई जिस पर हमने उक्त कंपनी को बैंक की पेमेन्ट एडवाइज भेजी तो हमारे द्वारा जिस खाता पर पेमेन्ट भेजी गई है वो खाता उनकी कंपनी का नहीं था और ना ही उक्त कम्पनी ने खाता बदलने बारे किसी प्रकार की कोई मेल की। जांच में पता चला कि उनकी कंपनी के साथ किसी साइबर ठग ने द्वारा फर्जी मेल के आधार पर आनलाइन ठगी की है । जिसकी जांच थाना साइबर क्राइम द्वारा को जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
