Haryana

सिरसा: बरसात से हजारों क्विंटल गेहूं अव्यवस्था की भेंट चढ़ा

अनाज मंडी में घुसा बरसाती पानी।

सिरसा, 2 मई (Udaipur Kiran) । जिला में तेज आंधी और बरसात के चलते जहां मंडियों में हजारों क्विंटल गेहूं अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई, वहीं सडक़ें पानी से भर गई। गुरुवार देर रात तेज आंधी से कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए और बिजली शुक्रवार दोपहर तक गुल रही। मंडियों में आया गेहूं बरसात के कारण भीग गया है। सिरसा, डबवाली, कालांवाली, रानियां सहित जिला की मंडियों में हजारों क्विंटल गेहूं बरसात की भेंट गया। कालांवाली मंडी में तो हालात सबसे बतदतर रहे। अनाज मंडी में शैड के नीचे पानी घुस गया और गेहूं बरसाती पानी में तैरने लगी।

उधर, जिला के गांव अबूबशहर के पास राजस्थान केनाल पर कालातीतर के निकट तेज आधी से एक पेड़ लिंक रोड पर गिर गया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 54 से गांव गंगा और सुखेरा खेड़ा जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। तेज आंधी के कारण जिला में कई स्थानों पर बिजली की लाइनें टूट गई। घरों, दुकानों और धर्मकांटों के लोहे के शेड उखडक़र दूर जा गिरे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top