
-एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर युवा वर्ग देश व समाज को करे जागरूक -पहलगाम हमले पर विपक्ष की सोच निम्न कोटि की -बाबा साहब का अपमान करने वाले को माफी मांगनी चाहिए प्रयागराज, 02 मई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को वात्सल्य सभागार में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा बिष्ट यादव ने इसके कई फायदे बताये। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन (एक राष्ट्र एक चुनाव) पर उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र एक है, तो इलेक्शन भी एक होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया हो चाहे स्वच्छ भारत मिशन हो या फिर डिजिटल इंडिया, इन सब क्षेत्रों में आज भारत ने विश्व मंच पर अपनी पहचान बनाई है। अद्वैत दर्शन के तहत आदि शंकराचार्य ने एक राष्ट्र एक चिंतन का दर्शन दिया, उसी सिद्धांत को पीएम मोदी लेकर आए हैं। युवा वर्ग सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म, सेमिनार एवं संगोष्ठी के माध्यम से वन नेशन- वन इलेक्शन को लेकर देश व समाज में जागरूकता फैलाए। उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन से देश में वित्तीय बचत होगी। शासन में निरंतरता आएगी। प्रशासनिक सुविधा होगी। जनता का ध्यान विकास के मुद्दों पर होगा। राजनीतिक स्थिरता आएगी। प्रधानमंत्री लगातार राष्ट्रीय मुद्दों पर चिंता करते हैं। पहले एक ही चुनाव होता था। कांग्रेस ने एक चुनाव के क्रम को बिगाड़ा।
अपर्णा यादव ने कहा कि छात्र नौजवानों को इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए। भारत का दर्शन एकात्म व एकता का है तो चुनाव एक क्यों नहीं ? मीडिया द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष की राजनीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में अपर्णा यादव ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश एक है और प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने आतंकियों व उनके आकाओं को कठोर सजा देने की बात कही है तो ऐसे समय में विपक्ष की राजनीति व सोच निम्न कोटि की है। शर्म की बात है। भारत अब किसी भी प्रकार से आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। मीडिया के माध्यम से पूरे देश को पता चला कि पहलगाम में क्या हुआ। लोगों ने बताया कि धर्म पूछकर मारा गया। इसके बाद जो अशोभनीय टिप्पणियां हुई उस पर क्या कहा जा सकता है। पूरा राष्ट्र एक है। इस घटना के बाद जो अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे, निम्न कोटि की बात कर रहे हैं, ढकोसलेबाजी कर रहे हैं, ऐसे उन सभी लोगों के चेहरों का पर्दाफाश हुआ है।
जातीय जनगणना के सवाल पर अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा संजीदगी और संवेदनशीलता से जातीय जनगणना की बात करते आए हैं। कांग्रेस इधर-उधर की बात कर देश के मुद्दों से ध्यान भटकाती है। आज कांग्रेस सत्ता में नहीं है तो उसकी वजह कांग्रेस खुद है। सपा द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के चेहरे को आधा काटकर पोस्टर पर अखिलेश यादव का चेहरा लगाने के सवाल पर अपर्णा यादव ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष का पोस्टर किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से नहीं जोड़ना चाहिए और विषय जब भारत के संविधान की संरचना करने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का हो तो उनका चेहरा किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के साथ जोड़ना उचित नहीं है। ऐसा कुकृत्य करने वाले को माफी मांगनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि इससे वित्तीय व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। सभी का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि वन नेशन- वन इलेक्शन को लेकर युवाओं को सबसे अधिक जागरूकता लाने की आवश्यकता है। इससे भारत में एक नए युग का पदार्पण होगा। कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रोहित पप्पू पांडे ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि अपर्णा यादव का स्वागत किया। संचालन युवा मोर्चा महामंत्री श्याम प्रकाश पांडेय ने किया।
कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय महामंत्री सचिन गोस्वामी रहे। इस अवसर पर युवा मोर्चा काशी क्षेत्र अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, डॉ शैलेश पांडेय, पार्षद किरन जायसवाल, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, कुंजन त्रिपाठी, अमित जैन, संजय अटल, अमन केसरवानी, प्रशान्त शुक्ला, राघव उपाध्याय, हार्दिक मिश्रा, अभय पासवान, सिद्धार्थ पाण्डेय, आदर्श, विजय पटेल, विशाल अग्रवाल, गोपाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
