
वर्षा से हुए जलभराव का मेयर प्रवीण पोपली ने किया निरीक्षण
हिसार, 2 मई (Udaipur Kiran) । वर्षा के कारण हुए जलभराव का जायजा लेने के लिए मेयर प्रवीण पोपली ने नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के कई स्थानों का निरीक्षण किया। वे शहर के विजय नगर पहुंचे जहां पर सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। इसी जगह पर रात को हुई वर्षा के कारण जलभराव हो गया था,जिसको लेकर अधिकारियों को इसके समाधान के निर्देश दिए और तुरंत प्रभाव से टैंकर से पानी की निकालने को कहा। मेयर प्रवीण पोपली शुक्रवार सुबह अधिकारियों के साथ कृष्णा नगर पहुंचे। कृष्णा नगर रेलवे लाइन के साथ-साथ जलभराव था जिसकी निकासी करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कृष्णा नगर की दूसरी जगह पहुंचे तो क्षेत्रवासियों ने बताया कि पानी की निकासी में बहुत समय लगता है और क्षेत्रवासियों ने सड़क बनाने की मांग भी की। इस पर मेयर प्रवीण पोपली ने जल निकासी के स्थाई समाधान के निर्देश दिए वहीं सड़कों के एस्टीमेट बनाने को कहा। अर्बन एस्टेट पहुंचने पर पार्षद संजय डालमिया ने मेयर प्रवीण पोपली को चार स्थानों की जलभराव की समस्या से अवगत करवाया जिस पर मेयर ने अधिकारियों को जीटी साफ करने व पानी की निकासी करने के निर्देश दिए। मेयर प्रवीण पोपली दिल्ली रोड औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे वहां पर जलभराव की समस्या थी जिसके समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिंदल फैक्ट्री के सामने की सड़क जो शिव कॉलोनी जाती है, वहां भी जलभराव की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। मेयर प्रवीण पोपली अधिकारियों के साथ सातरोड गांव पहुंचे वहां गलियों में जलभराव की समस्या थी। सातरोड गांव के बस स्टेंड से गली में अमृत योजना के तहत पेयजल की लाइन डाली जानी है परंतु कार्य में देरी हो होने पर मेयर प्रवीण पोपली ने एजेंसी पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इसके साथ ही ऑटो मार्केट, जिंदल पार्क के पास जलभराव की निकासी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आने वाली वर्षा से पहले शहर में जहां जलभराव की समस्या है, उसे दुरूस्त करें। पूरे शहर में जीटी व बरसाती नालों की सफाई करना सुनिश्चित करें। मेयर ने कहा कि जब दो महीने बाद वर्षा आए तो शहर किसी भी क्षेत्र में जलभराव की समस्या न हो। इस अवसर पर पार्षद हरिसिंह सैनी, पार्षद संजय डालमिया, नगर निगम से एमई कर्मपाल सिंधू, एई सुमित कुमार, जेई कुलदीप, जेई संदीप काजल, जेई कुशल, जनस्वास्थ्य विभाग से कार्यकारी अभियंता बलकार सिंह रेड्डू, जेई संजय दूहन, जेई नरेश, पूर्व पार्षद प्रीतम सैनी, सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, सरदार इन्द्रजीत, प्रदीप छाबड़ा, अनूप जैन, नवनीत राजू, बिट्टू ऐलावादी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
