Haryana

जींद में तूफान व बारिश ने मचाई तबाही,186 खंभे व 150 पेड़ गिरे

सफीदों मंडी में भरा हुआ पानी।

जींद, 2 मई (Udaipur Kiran) । जिलाभर में आए आंधी, तूफान व बारिश ने सफीदों क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है। देर रात अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में चारो ओर काली घटाएं छा गई। उसके बाद तेज आंधी-तूफान आया और बारिश शुरू हो गई। इस तुफान में सफीदों क्षेत्र में ही करीब 186 बिजली के पोल व करीब 150 पेड़ गिर गए। पोल गिरने के कारण लंबे वक्त तक बिजली व्यवस्था बाधित रही।

बिजली निगम व वन विभाग के कर्मचारी पोल व पेड़ों को हटाने में जुटे रहे। वहीं सफीदों मंडी समेत अन्न खरीद केंद्रों पर पड़ा लाखों टन गेहूं बारिश के पानी में लबालब हो गया। आढ़तियों व किसानों ने अपनी फसल को तिरपाल ढककर उसे बचाने का प्रयास जरूर किया लेकिन उनके प्रयास नाकाफी रहे क्योंकि सफीदों मंडी उचित उठान व्यवस्था के अभाव में करीब चार लाख बोरियां व खुला गेंहू पड़ा हैं जिसे तिरपाल के द्वारा कवर नामुमकिन है। बारिश के कारण मंडी में पड़ा हजारों क्विंटल भीग गया।

शुक्रवार को जानकारी देते हुए बिजली निगम के एक्सईएन हेमंत शर्मा ने बताया कि तूफान की तीव्रता को देखते हुए रात्रि में ही पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया था। उसके बाद जो पोल गिरे हुए थे। उनको दुरूस्त करने के लिए ऐरिया वाईज कर्मचारी लगे हुए हैं। सुबह 3 बजे तक सभी पॉल को खड़ा करने के बाद सप्लाई को चालू कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र में कुल 186 पोल गिरे हैं। जिनमें सफीदों सिटी में 66, सबअर्बन एरिया में 85, पिल्लूखेड़ा में 35 पोल शामिल हैं।

वन विभाग के डीएफओ पवन ग्रोवर ने बताया कि रात्रि में आए तूफान से सफीदों क्षेत्र में करीब 150 पेड़ गिरे हैं। पूरे जींद जिले में करीब 200 वृक्ष गिरे हैं। सबसे ज्यादा पेड़ सफीदों इलाके में गिरे हैं। कर्मचारियों की रात्रि में ड्यूटी लगाई दी गई थी। कर्मचारियों ने रात्रि में सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाया। मार्केट कमेटी सफीदों के सचिव अनिल शर्मा का कहना है कि मंडी में इस वक्त चार लाख गेहंू की बोरियां पड़ी है। जिनमें से तीन लाख बोरियां शैड़ों के नीचे है। एक लाख बोरियां खुले में पड़ी है। इसके अलावा कुछ खुला गेहूं भी ओपन में पड़ा हुआ है। मंडी में निकासी व्यवस्था दुरूस्त है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top