
जींद, 2 मई (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया अंबेडकराइट की संयुक्त संघर्ष समिति ने हरियाणा प्रदेश यूनिट के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर डा. राजेश महेंदिया के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एससी/एसटी, डीएनटी, बीसी, ओबीसी एवं एमसी वर्ग के छात्र व छात्राओं को शिक्षा से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई।
शुक्रवार को डा. राजेश महेंदिया ने ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई कि आठवीं कक्षा तक की पुस्तकों की तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के एससी/एसटी छात्रों को सभी सरकारी स्कूलों में निशुल्क पुस्तकें प्रदान की जाएं। ग्यारहवीं, बारहवीं व पोस्टमैट्रिक स्तर के छात्रों की छात्रवृत्ति शीघ्र जारी की जाए। स्कूली छात्रों को मिलने वाली वर्दी व अन्य सहायता राशि में देरी न हो। खेल नर्सरी में एससी, बीसी वर्ग के आरक्षण को लागू किया जाए। मिड-डे मील की गुणवत्ता व पोषण मानकों के अनुसार निगरानी सुनिश्चित की जाए।
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए पौष्टिक भोजन आधारित नया मेन्यू लागू किया जाए। स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत सफाई कर्मचारी व हेल्पर की नियुक्ति की जाए। बाल भवन, वाचनालय, पुस्तकालय, लाइब्रेरी व कंप्यूटर लैब सभी सरकारी स्कूलों में खोली जाएं। छात्रावासों में मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा इन मांगों को शीघ्र पूरा नही किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर राजेश रंगा, नवरत्न माथुर, गोविंद सैनी, अरविंद मुंडे आदि सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
