Madhya Pradesh

छतरपुरः कुएं में गिरने से महिला की मौत

कुएं में गिरी महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

छतरपुर, 2 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनगंज मोहल्ले में गुरुवार रात घर में बने कुएं में गिरने से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, बिजावर के मोहनगंज मोहल्ले में रहने वाली 50 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी मूलचंद रैकवार गुरुवार की रात कुएं से पानी भरने गई थीं। पानी का डिब्बा उठाते समय वह कुएं में गिर गईं। परिजनों को सुबह चार बजे घटना की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत लक्ष्मी को कुएं से बाहर निकाला और प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के तहत दो इंजेक्शन लगाए और जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतका के पति मूलचंद रैकवार ने बताया कि उनकी पत्नी ब्लड प्रेशर की मरीज थीं और डॉक्टर विकास श्रीवास्तव से उनका इलाज चल रहा था। बिजावर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top