HimachalPradesh

युवती ने लगाया फंदा, पेड़ पर लटका मिला शव

शिमला, 02 मई (Udaipur Kiran) । मंगेतर के साथ कहासुनी के बाद एक 18 वर्षीय युवती ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी थाना क्षेत्र की खमाड़ी पंचायत के डाबर गांव में पेश आई।

पुलिस को इस संबंध में जानकारी पंचायत प्रधान शरद वर्मा ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां शरद वर्मा, मृतका के मंगेतर रोहित और अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में एक युवती की लाश खुमानी के पेड़ की शाख से रस्सी के सहारे लटकी हुई मिली। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि युवती ने आत्महत्या की है।

मृतका की पहचान लाली पुत्री टेक बहादुर, निवासी कुमारसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर मौजूद रोहित से पूछताछ की जो मृतका का मंगेतर है। उसने बताया कि 30 अप्रैल को दिन में दोनों के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद लाली गुस्से में घर से निकल गई। रोहित ने उसे तलाशने की कोशिश की और जब वह डाबर नामक स्थान पर पहुंचा, जहां उसका खेत है तो लाली को पेड़ से फंदा लगाए हुए पाया। इसके बाद उसने तुरंत पंचायत प्रधान और मृतका के पिता को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही ननखड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ननखड़ी पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top