West Bengal

माध्यमिक परीक्षा 2025: अनुभव विश्वास और सौम्य पाल ने साझा किया दूसरा स्थान, 700 में से 694 अंक प्राप्त किए

अनुभव और सौम्या

कोलकाता, 2 मई (Udaipur Kiran) ।पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 2025 में मालदा और बांकुड़ा के दो छात्रों ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। मालदा के अनुभव विश्वास और बांकुड़ा के सौम्य पाल ने 700 में से 694 अंक प्राप्त कर सफलता की नई मिसाल कायम की है।

शुक्रवार सुबह नौ बजे माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस बार टॉप 10 की सूची में कुल 66 छात्रों को जगह मिली है। इन्हीं में मालदा जिले के अनुभव और बांकुड़ा जिले के सौम्य ने दूसरा स्थान पाया। दोनों ने स्वीकार किया कि अच्छे अंकों की उम्मीद थी, लेकिन दूसरा स्थान मिलेगा, इसकी कल्पना नहीं की थी। परिणाम के बाद दोनों बेहद उत्साहित नजर आए।

अनुभव विश्वास, मालदा के इंग्लिश बाजार के रहने वाले हैं और रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं, सौम्य पाल ने बांकुड़ा के विष्णुपुर हाई स्कूल से परीक्षा पास की है। अनुभव को जासूसी कहानियां पढ़ना पसंद है, जबकि सौम्य को संगीत का बेहद शौक है। दोनों ने बताया कि वे कभी घड़ी देखकर पढ़ाई नहीं करते थे, बल्कि जितना भी पढ़ते थे, पूरी लगन से पढ़ते थे। अनुभव ने कहा कि पढ़ाई के बीच जब भी मौका मिलता, वह जासूसी उपन्यासों में डूब जाता था। सौम्य ने बताया कि जब पढ़ाई का दबाव महसूस होता, तो वह संगीत सुनकर खुद को तरोताजा करता था।

मध्यमवर्गीय परिवारों में पले-बढ़े इन दोनों छात्रों की माताएं गृहिणी हैं। अनुभव के पिता एक दवा कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि सौम्य के पिता एक प्रयोगशाला में केमिस्ट हैं। दोनों परिवार अपने बच्चों की इस सफलता से गदगद हैं।

अनुभव और सौम्य अब उच्च माध्यमिक में विज्ञान संकाय में प्रवेश लेना चाहते हैं। अनुभव का सपना डॉक्टर बनने का है, जबकि सौम्य इंजीनियरिंग या शोध के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top