Uttar Pradesh

झांसी सीएमओ कार्यालय के समीप फूड हाउस में लगी आग

फूड हाउस में लगी आग

झांसी, 2 मई (Udaipur Kiran) । नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित सीएमओ ऑफिस के बगल में फूड हाउस में शुक्रवार को आग लग गई। आग की लपटें निकलता देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने सड़क किनारे रखी अस्थाई तीन और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर फटने लगे, जिससे आसपास के लोग दहशत में इधर उधर भागने लगे। लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना पर तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक फूड हाउस और तीन अन्य दुकानें जल गईं। दुकानों में रखा सामान और उपकरण जल कर राख हो गए। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी उस वक्त दुकानें बंद थीं। अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि इतनी जल्दी एलपीजी सिलेंडर नहीं फटते, ये घोर लापरवाही से हुआ है। गनीमत ये रही कि आग लगने के समय दुकान और आसपास लोग नहीं थे। इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। अधिकारी ने कहा कि नगर निगम और अग्निशमन विभाग अब नियमानुसार कार्रवाई करेगा। यह भी बताया जा रहा है कि दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष ने आग लगाई। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि संभवतः दुकानदार रात के समय गैस भट्टी चालू करके छोड़ गए थे, जिस वजह से आग लगी। दुकान में रखे सिलेंडर फट गए और उसकी चपेट में आने से दुकानें जलकर नष्ट हो गईं। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top