
भोपाल, 2 मई (Udaipur Kiran) । मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट-2025 (WAVES) में एमपी टूरिज्म का अतुलनीय मध्य प्रदेश पवेलियन, प्रदेश के पर्यटन स्थलों और संस्कृति के अनूठे और रोचक प्रस्तुतीकरण के कारण आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वेव्स के दूसरे दिन शुक्रवार को शाम 4:30 बजे सांस्कृतिक संध्या में वैश्विक मंच पर अमृतस्य नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।
एमपी टूरिज्म के प्रबंध संचालक एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि वेव्स 2025 में नृत्य के माध्यम से मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत और समृद्ध संस्कृति का अनुभव आगंतुकों को कराया जाएगा। प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत विविधता और पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में 100 से अधिक कलाकार अनूठे रूप में प्रस्तुत करेंगे। अमृतस्य मध्यप्रदेश ओजपूर्ण और लयबद्ध नृत्य के माध्यम से अतिथियों के बीच प्रदेश के वैभवशाली अतीत, समृद्ध संस्कृति और विरासत को जीवंत करेंगी।
गौरतलब है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 (वेव्स) का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक से चार मई तक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को इसका शुभारंभ किया। प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि WAVES-2025 जैसे वैश्विक मंच पर ‘अतुलनीय मध्य प्रदेश’ पवेलियन के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध पर्यटन विविधता, ऐतिहासिक धरोहरों, वन्य जीवन और सांस्कृतिक विरासत को नवीन तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। हमारा उद्देश्य देश–विदेश से आने वाले आगंतुकों को मध्य प्रदेश की खूबसूरती और संभावनाओं से परिचित कराना है। पेवेलियन के माध्यम से निवेशकों, फिल्म निर्माताओं और पर्यटकों को आमंत्रित किया जा रहा हैं कि वे मध्य प्रदेश को अपनी प्राथमिक पसंद बनाएं। पर्यटन के लिए बल्कि प्रदेश की नई पर्यटन एवं फिल्म नीति का लाभ उठाए साथ ही आर्थिक प्रगति भी करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
