Uttar Pradesh

चौबेपुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए मां-बेटे, बेटे की मौत

फोटो प्रतीक

वाराणसी, 01 मई (Udaipur Kiran) । वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसा उस समय हुआ जब मां-बेटे सड़क किनारे वाहन के इंतजार में खड़े थे और एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे शिवम (12) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां रानी देवी (35) की स्थिति को देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

शाहपुर निवासी अच्छे लाल राजभर की पत्नी रानी देवी अपने बेटे को स्कूल बस में बैठाने के लिए मुख्य सड़क तक लेकर आई थी। जैसे ही दोनों सड़क पर पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

इस दुर्घटना में कार सवार अविनाश, उनकी पत्नी मीना सिंह और उनका पुत्र भी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौबेपुर पुलिस के अनुसार कार को कब्जे में लेकर मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top