Uttar Pradesh

वाराणसी हाईवे पर हादसा, महिला की मौत

गोरखपुर, 01 मई (Udaipur Kiran) ।गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर गुरुवार की भोर में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। मृतका की पहचान प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी रिंकी सिंह पत्नी अरुण सिंह के रूप में हुई है। हादसे में उनके पुत्र 18 वर्षीय आदर्श सिंह घायल है।

प्रयागराज से दोहरीघाट डिपो की बस गोरखपुर आ रही थी। गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा पहुंचने पर वहां खड़ी ट्रालर में बस पीछे से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस के चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। बस का बायां हिस्सा ट्रालर में रगड़ते हुए उसके बराबर तक आ गया। बायीं ओर बैठी महिला की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से दो लोगों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

–हादसे से मच गई चीख-पुकार

यह हादसा सुबह लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर हुआ। बस की ट्रालर में टक्कर के साथ ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अपने गंतव्य से लगभग 19 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ। कुछ यात्री सो रहे थे, जबकि कुछ अब उतरने की तैयारी में जुट गए थे। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और लोगों को बाहर निकाला।

महिला गोरखपुर में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने आ रही थी। साथ में दो बच्चे भी थे। देवरिया निवासी रीतेश पुत्र सत्यदेव भी इस हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बस चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top