
काठमांडू, 01 मई (Udaipur Kiran) । भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विदेश विभाग के प्रमुख डा विजय चौथाइवाले, जो नेपाल की अनौपचारिक यात्रा पर हैं, ने प्रधानमंत्री और प्रमुख प्रतिपक्षी नेता सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठकें की हैं।
गुरुवार को चौथाइवाले ने सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी दोनों दलों के नेताओं से मुलाकात की। आज शाम को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात करने के लिए उनके सरकारी निवास पर गए। मुलाकात के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़ा रहने की बात दोहराई है।
चौथाइवाले ने आज ही नेपाल के प्रमुख विपक्षी दल माओवादी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचण्ड से उनके निवास पर मुलाकात की। इसी तरह उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री तथा एकीकृत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल से भी मुलाकात की। दोनों ही विपक्षी नेताओं के तरफ से इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी गई है कि मुलाकात के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने के साथ आतंकवाद के कारण दक्षिण एशिया के आए तनाव पर चिंता भी व्यक्त की गई। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में नेपाल के सभी राजनीतिक दलों का एकमत से भारत के समर्थन में रहने की प्रतिबद्धता जताई है।
आज ही चौथाइवाले ने नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा, वरिष्ठ नेता डॉ. शेखर कोइराला, प्रवक्ता प्रकाश शरण महत और केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य उदय शमशेर राणा से अलग से मुलाकात की। उन्होंने माओवादी केंद्र के उपमहासचिव जनार्दन शर्मा और वर्षमान पुन से भी मुलाकात की।
सभी नेपाली नेताओं के साथ हुई बैठकों में नेपाल-भारत संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की गई। तीन दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार को काठमांडू पहुंचे चौथाइवाले राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत करने में व्यस्त हैं। गुरुवार को ही उन्होंने मधेशी दल के नेताओं महंथ ठाकुर और डा सीके राउत से भी एक साथ मुलाकात की।
बुधवार को उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नेपाली कांग्रेस शेर बहादुर देउबा और उनके पति विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा से बुढानिलकण्ठ में उनके आवास पर संयुक्त रूप से मुलाकात की। उन्होंने उसी दिन गृह मंत्री रमेश लेखक से भी मुलाकात की।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
