Jammu & Kashmir

पुलिस ने श्रीनगर में आतंकियों के सहयोगियों के आवासों पर की छापेमारी

श्रीनगर, 01 मई (Udaipur Kiran) । प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकी सहयोगियों के खिलाफ अपनी निरंतर कार्रवाई और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाते हुए श्रीनगर पुलिस ने जिले में आतंकवाद को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को खत्म करने के उद्देश्य से शहर में कई स्थानों पर तलाशी तेज कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आदिल नजीर जनादा पुत्र नजीर अह जनादा निवासी गौसिया कॉलोनी बाबादेम्ब, फैजयाब शौकत दीवानी पुत्र स्वर्गीय शौकत अहमद निवासी पाथेर मस्जिद, आली कदल निवासी वली मोहम्मद के दत्तक पुत्र मोमिन अहमद शेख, फैयाज अहमद कुल्लो पुत्र अब अजीज कुल्लो निवासी रसमपोरा चट्टाबल, मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ लैट्रम पुत्र गुलाम रसूल निवासी गनी मोहल्ला जमाई मस्जिद कश्मीर स्थित पाकिस्तानी हैंडलर/आतंकवादी, शौकत अहमद खंडवा पुत्र जी.एच. रसूल खंडवान निवासी मालपोरा जामिया मस्जिद श्रीनगर, मोहम्मद बारिक मगरे पुत्र मोहम्मद शफी मगरे निवासी कोलीपोरा खानयार, मोहम्मद रफीक शाह पुत्र नूर मोहम्मद शाह निवासी हजारी बाजार, यासिर हयात अहंगर पुत्र मोहम्मद अशरफ अहंगर निवासी हजारी बाजार, शेख फैसल रशीद पुत्र अब रशीद निवासी फिरदौस कॉलोनी अबू बकर लेन सैयदपोरा, मोमिन जाविद गोजरी पुत्र जाविद अहमद निवासी शालीमार कॉलोनी सैयदपोरा, सुहैब बिन शफी निवासी ग्रेटबल कवादरा, परवेज़ अहमद शाह पुत्र जी नबी शाह निवासी नैदियार बाला, इम्तियाज अहमद खांडे पुत्र तारिक अहमद खांडे निवासी हमदानिया कॉलोनी बेमिना, फ़ैयाज़ अहमद शेख पुत्र अब्दुल अहद शेख निवासी उर्दू बाज़ार श्रीनगर, वाहिद अब्बास पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी कडीकादल, चानपोरा जामिया मस्जिद निवासी जीएच नबी लोन का बेटा शाहिद अहमद लोन, इम्तियाज अहमद चिकला पुत्र मोहम्मद सादिक चिकला निवासी असर कॉलोनी, गुलजार अहमद मल्ला पुत्र अब्दुल अहद मल्ला निवासी टिपलू मोहल्ला, नजीर अहमद कंधू उर्फ लारा पुत्र गुलाम अहमद कंदू निवासी अंचर सौरा, शबीर अहमद गोजरी पुत्र अब्दुल सलाम के आवासों की तलाशी ली गई। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में विभिन्न एक्टों के तहत मामले दर्ज हैं।

प्रवक्ता के अनुसार तलाशी जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार की गई।

उन्होंने कहा कि तलाशी हथियार, दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस आदि जब्त करने के लिए की गई जिसका उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए साक्ष्य संग्रह और खुफिया जानकारी एकत्र करना था।

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य ऐसे राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की पहचान करके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करना है।

श्रीनगर पुलिस शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा, व्यवधान या गैरकानूनी गतिविधियों के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून के तहत सख्त कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।

———–

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top