
मुरादाबाद, 01 मई (Udaipur Kiran) । एमपीएस हॉट वैदर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। जिसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनी व शिरडी साईं पब्लिक स्कूल उपविजेता बनी। आज प्रतियोगिता के आखिरी दिन दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेले गए, पहला सेमीफाइनल मॉडर्न पब्लिक स्कूल बनाम बोनी एनी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे एमपीएस की टीम जीती। दूसरा सेमीफाइनल मैच श्री सत्य साईं स्कूल बनाम शिरडी साईं पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमे शिरडी साईं की टीम जीती।
फाइनल मैच मॉडर्न पब्लिक स्कूल और शिरडी साईं पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमे मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 106 रनों का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की टीम 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 60 रन ही बना पाई। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मॉडर्न पब्लिक स्कूल के यश व्यास को मिला। बेस्ट बोलर का खिताब शिरडी साईं पब्लिक स्कूल के राजस को मिला। निर्णायक मंडल में अभिमन्यु, विशाल त्यागी, लवी पाल रहे ।
इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक शाहवेज़ अली, प्रधानाचार्य शकील अहमद, कॉर्डिनेटर सुशील कुमार, कोच नासिर हुसैन, यश अग्रवाल, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे ।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
