चंडीगढ़, 1 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के प्रयासों के बावजूद प्रदेश में फिर से गरीबों की संख्या बढ़ गई है। एक माह के भीतर हरियाणा में 54 हजार नए बीपीएल परिवार सरकार की सूची में शामिल किए गए हैं।
हरियाणा सरकार ने 20 अप्रैल तक प्रदेश वासियों को अंतिम चेतावनी दी थी कि वह परिवार पहचान पत्र में किए गए फर्जीवाड़े को छोड़ दें और स्वेच्छा से संशोधन करवाएं। इससे गरीब परिवार घटने के बजाय बढ़ गए। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 30 अप्रैल तक हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या में 54 हजार की वृद्धि हुई है। क्रिड से मिली जानकारी के अनुुसार प्रदेश में 30 मार्च को बीपीएल परिवारों की संख्या 51 लाख 96 हजार 380 थी। 30 अप्रैल तक ये बढक़र 52 लाख 50 हजार 740 पहुंच गई। अब सरकार ने फर्जी गरीबों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 30 मार्च से 30 अप्रैल तक के दौरान प्रदेश में जो 54 हजार बीपीएल परिवार बढ़े हैं। उनमें सबसे ज्यादा 10,752 परिवार फरीदाबाद के हैं। दूसरे नंबर पर हिसार में 3445 परिवार और तीसरे नंबर पर करनाल में 3,442 बीपीएल परिवार बढ़े हैं। चरखी दादरी में सबसे कम 808 परिवार बढ़े हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
