– कैथल में छापा मारकर एनसीबी ने पकड़ी 5805 एमटीपी किट
– प्रदेश में 700 से कम लिंगानुपात वाले 481 गांवों के लिए अभियान शुरू
चंडीगढ़, 1 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा में लिंगानुपात सुधार की दिशा में सक्रिय स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग ने पिछले 11 दिन में जहां 1500 लड़कियों के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रमों का आयोजन किया है। वहीं पंचकूला जिले के उप-केंद्र हंगोला की एक बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीएचडब्ल्यू) महिला को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) सेवाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.कुलदीप सिंह, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (डीएचएस) और एसटीएफ के संयोजक डॉ.वीरेंद्र यादव, डीएचएस, पीएनडीटी डॉ.सिम्मी वर्मा, पुलिस विभाग, अभियोजन विभाग, महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के प्रतिनिधि समेत कई विभागों के अधिकारी माैजूद रहे।
हरियाणा के डीजीएचएस डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि 700 से कम लिंगानुपात वाले 481 गांवों में विशेष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। राज्य टास्क फोर्स के संयोजक डॉ.वीरेंद्र यादव ने कहा कि दो जीवित लड़कियों वाली गर्भवती महिला का एमटीपी करने वाले किसी भी केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और एमटीपी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करते पाए जाने पर उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। अब तक कुल 1500 एमटीपी केंद्रों में से 384 एमटीपी केंद्रों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है। 30 एमटीपी केंद्रों को नोटिस जारी किए गए हैं। जनवरी से अप्रैल 2025 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएनडीटी एक्ट के तहत 28 छापे मारे गए हैं। 17 ऑनलाइन एमटीपी किट विक्रेताओं और दो बिना लाइसेंस वाले एमटीपी किट विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर कैथल द्वारा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर कैथल में 5805 एमटीपी किट बरामद की गईं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
