CRIME

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 01 मई (Udaipur Kiran) । जसराना थाना पुलिस टीम ने गुरुवार काे कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने वाले दो अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया है।

थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला कोटला रोड निवासी सुनील कुमार थाना जसराना में रहने वाले मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी विक्रेता बन गया। इसके बाद उसकी जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने को लेकर कोर्ट के आदेश से थाना जसराना कर 29 जनवरी 2025 को मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद मे चलाये जा रहे विशेष अभियान में थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा कराने वाले अभियुक्त मोहर सिह पुत्र कप्तान सिह निवासी रसूलपुर थाना मक्खनपुर व रविप्रकाश पुत्र प्रयाग सिह निवासी शेखपुरा थाना खेरगढ़ को गिरफ्तार किया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top