
चित्तौड़गढ़, 1 मई (Udaipur Kiran) । जिले के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर मण्डल, मण्डफिया के अधीन संचालित सांवलियाजी वेद विद्यालय में प्रवेश को लेकर लिखित परीक्षा पांच मार्च को होगी। यहां शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 (गुरुकुल परंपरा से शुक्ल यजुर्वेद माध्यन्दिनीय शाखा एवं आधुनिक विषय अध्ययन) में निःशुल्क प्रवेश के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा होगी। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है तथा आवश्यक निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ एवं श्री सांवलियाजी मंदिर मण्डल कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश को लेकर यह परीक्षा हो रही है। परीक्षा में वे ही विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने कक्षा पांच उत्तीर्ण कर ली हो। परीक्षार्थी को परीक्षा के दिन अपनी अंकतालिका साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही, आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र जिनमें मूल पहचान दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा देने के लिए आने वाला विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए। साथ ही विद्यार्थी को देवनागरी लिपि का ज्ञान आवश्यक है।
यह परीक्षा पांच मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। ऐसे में विद्यार्थी को परीक्षा स्थल पर सुबह 9 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इस समय के बाद आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार के मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या गैजेट्स की अनुमति नहीं होगी। केवल नीला या काला पारदर्शी पेन ही उपयोग किया जा सकेगा। परीक्षा का आयोजन श्री सांवलिया जी वेद विद्यालय, श्याम निकुंज धर्मशाला, मण्डफिया में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को ही मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस वर्ष कक्षा 6 में कुल 15 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी परीक्षा से पूर्व किसी भी कार्य दिवस को विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। परीक्षा एवं प्रवेश से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विद्यालय समय में वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील मिश्र से संपर्क किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
