Haryana

सिरसा: एनआईटी की तर्ज पर विकसित होगा चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज : प्र्रभजोत सिंह

कालेज का निरीक्षण करते महानिदेशक प्रभजोत सिंह।

सिरसा, 1 मई (Udaipur Kiran) । सिरसा के पन्नीवाला मोटा स्थित चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज को सरकार द्वारा एनआईटी की तर्ज पर हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान (एचआईटी) के रूप में विकसित किया जाएगा।

तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने गुरुवार को संस्थान का दौरा कर यहां और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि यहां सभी ट्रेड को अतिआधुनिक रूप दिया जा रहा है और यहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उच्च क्वालिटी के कंप्यूटर व दूसरे सभी उपकरण जल्द खरीदे जाएंगे। इससे पूर्व महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने सिरसा के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान का भी निरीक्षण किया।

छात्रों से बातचीत करते हुए उन्होंने हॉस्टल मेस में भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। छात्रों के फीडबैक के आधार पर उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में सुधार और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए समयबद्ध निर्देश दिए। छात्रों से उनके भविष्य के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने पूछा कि डिप्लोमा के बाद वे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं या नौकरी करना चाहते हैं। महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने छात्रों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान की बल्डिंग की वर्तमान स्थिति और नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर चल रहे प्रयासों की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने सभी विभागों की प्रयोगशालाओं, विशेषकर कंप्यूटर विभाग की सभी लैब्स का निरीक्षण किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top