
कटिहार, 01 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान समिति की संयुक्त बैठक की आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा प्रभारी एवं विधानसभा संयोजक मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि इस कानून को लेकर बिहार प्रदेश द्वारा बिहार के सभी जिलों में वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य वक़्फ़ कानून के बारे में लोगों को जागरूक करना और इसके फायदों को बताना है। राय ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा वक़्फ़ संसोधन कानून लाया गया है, लेकिन विपक्षी दलों द्वारा अलग-अलग भ्रांतियां फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला में इस कानून के बारे में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें गरीब मुसलमानों को वक़्फ़ कानून की अच्छाई और फायदे बताने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान के लिए जिला महामंत्री सौरभ मालाकार को जिला संयोजक बनाया गया है, जबकि दिलीप वर्मा, शांति जायसवाल और शईद अनवर को सह संयोजक बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
