

वाराणसी, 01 मई (Udaipur Kiran) । वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को शंटिंग के दौरान दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। यह घटना उस समय हुई जब इंजन को प्लेटफार्म नंबर 2 से लूप लाइन की ओर शिफ्ट किया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक बदलते समय इंजन अचानक पटरी से नीचे उतर गया। लोको पायलट ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत ब्रेक लगाया,
लेकिन तब तक इंजन ट्रैक से नीचे निकल चुका था। गनीमत रही कि घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लोको पायलट ने हादसे की वायरलेस के माध्यम से स्टेशन कंट्रोल रूम, पैनल ऑपरेटिंग इंचार्ज और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना के मिलते ही स्टेशन कंट्रोल रूम से काशन जारी कर डाउन लाइन की ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। गैंगमैन, तकनीकी विशेषज्ञों और इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और इंजन को दोबारा पटरी पर लाने का कार्य शुरू कर दिया।
खास बात यह रही कि घटना के समय उत्तर रेलवे के डीआरएम स्वयं कैंट स्टेशन के निरीक्षण करने के लिए मौजूद थे। जैसे ही उन्हें एक्सप्रेस ट्रेन के
इंजन के बेपटरी होने की जानकारी मिली, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजा। रेलवे अधिकारियाें के मुताबिक ट्रेन में काेई भी
यात्री नहीं था और गाड़ी शंटिंग काे जा रही थी। रेलवे इंजीनियराें ने मरम्मत कार्य पूरा करते हुए रूट ट्रेन संचालन के लिए क्लियर कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
