RAJASTHAN

आप प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने थामा भाजपा का दामन

आप की राजस्थान की राजनीति में बड़ा बदलाव
आप की राजस्थान की राजनीति में बड़ा बदलाव

जयपुर, 1 मई (Udaipur Kiran) । आप पार्टी की राजस्थान राजनीति में गुरूवार को एक महत्वपूर्ण मोड़ आया जब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मयंक त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम जयपुर में एक गरिमामयी समारोह के दौरान आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, हवा महल विधायक बाल मुकुंद आचार्य, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि नायर, अजय पाल सिंह की उपस्थिति रही।

मयंक त्यागी ने आम आदमी पार्टी में कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को प्रदेश स्तर पर मज़बूती दी थी। एक कुशल रणनीतिकार, प्रभावशाली वक्ता और संगठनकर्ता के रूप में उन्होंने राजस्थान में पार्टी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी । अब उन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव और ऊर्जा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ जोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता ली है।

पार्टी में शामिल होते हुए मयंक त्यागी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो राष्ट्रवाद, सुशासन और सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारी से कार्य कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top