
शिमला, 01 मई (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हिम केयर योजना के माध्यम से लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है और प्रदेशवासी अस्पतालों से बिना इलाज लौटने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हिम केयर की सुविधा को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह बहाल किया जाए ताकि कोई मरीज इलाज के अभाव में पीड़ा न झेले।
जयराम ठाकुर ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि अनेक मरीज अस्पतालों में भारी-भरकम बिल न चुका पाने के कारण आधे-अधूरे इलाज के साथ लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास रोजाना दर्जनों फोन आते हैं, जिनमें लोग बताते हैं कि हिम केयर कार्ड अस्पतालों में मान्य नहीं है। मरीजों को 50 हजार से एक लाख रुपये तक जमा करवाने को कहा जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार कहती है कि हिम केयर योजना बंद नहीं हुई है, तो फिर अस्पतालों में यह कार्ड काम क्यों नहीं कर रहा?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी इलाज, ऑपरेशन और स्टंट जैसी सेवाओं के लिए मदद नहीं मिल रही है। लोग कर्ज लेकर इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या यही सरकार का ‘व्यवस्था परिवर्तन’ है? उन्होंने चेताया कि अगर यही स्थिति रही तो प्रदेश में स्वास्थ्य के नाम पर अफरा-तफरी और अव्यवस्था का माहौल और गहरा जाएगा।
जयराम ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सुविधाएं देने की बजाय रोजाना नए शुल्क लगाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि अब सरकार एक्स-रे और ईसीजी जैसी बुनियादी सेवाओं पर भी शुल्क वसूलने जा रही है। पर्ची शुल्क लगा दिया गया है और नवजातों के जन्म प्रमाण पत्र की फीस में भी पांच गुना वृद्धि कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
