HimachalPradesh

मजदूर दिवस पर श्रमिकों को दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

धर्मशाला, 01 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश भवन एवं निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड धर्मशाला द्वारा वीरवार को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा की कंस्ट्रक्शन साइट में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 400 से ज्यादा श्रमिकों ने भाग लिया जिसमें उन्हें कामगार कल्याण बोर्ड के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया।

इस दौरान पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी के साथ साथ केवाईसी के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जिला कानूनी सलाहकार पैनल द्वारा श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में बताया गया साथ में कानूनी सलाह के बारे में अवगत कराया गया।

इसके बारे में जानकारी इशिता चौधरी एवं राजदीप चौहान एडवोकेट देहरा द्वारा दी गई। इस अवसर पर जिला श्रम कल्याण अधिकारी लोकेश शर्मा एवं जिला कार्यालय श्रमिक कल्याण बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top