Haryana

जींद : स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

सिविल सर्जन को मांगों का ज्ञापन सौंपते एसोसिएशन पदाधिकारी।

जींद, 1 मई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के जिला प्रधान प्रदीप लाठर की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार काे सीएमओ डा. सुमन कोहली से मुलाकात की और कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया और समाधान करने का आग्रह किया।

सिविल सर्जन के साथ हुई बैठक के बाद जिला प्रधान प्रदीप लाठर, सचिव गुरनाम सिंह, वित्त सचिव अमरजीत तथा राज्य उपप्रधान सुदेश रानी ने बताया कि एसोसिएशन ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों को ऑनलाइन करने के लिए मोबाइल सिम, लैपटॉप, टैब, मोबाइल सेट तथा इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने, ब्लॉक 2020-2023 की एलटीसी का लाभ सभी एमपीएचडब्लू व एमपीएचएस को दिलवाने, कर्मचारियों के एसीपी के लंबित मामलों का समाधान करवाने, सभी कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित वेतन दिवस पर ही वेतन दिलवाना सुनिश्चित करने, एनएचएम के तहत कार्यरत कर्मचारियों विशेषकर एमपीएचडब्लयू महिला को उनके बॉयलाज अनुसार वेतन वृद्धि का लाभ दिलवाने, टीकाकरण कार्य के लिए वैक्सीन विशेषकर डीपीटी तथा रोटावायरस की सप्लाई का प्रबंध करवाने, एवीडी के तहत कार्य करने वाले कर्मचारियों को उनका बकाया मानदेय दिलवाने, कर्मचारियों के चिकित्सा प्रति पूर्ति बिलों का समय पर भुगतान करवाने की मांग की गई।

जिला सचिव गुरनाम सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बातों का ध्यान से सुना और निश्चित समयअवधि के अंदर मांगों का समाधान करने के लिए जहां संबंधित जिला के अधिकारियों का निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया वहीं पर जो मांगें उच्च अधिकारियों के स्तर पर हल की जानी है, उनके लिए अलग से उच्च अधिकारियों को अनुरोध पत्र भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया, डा. सन्दीप लोहानए स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, जिला प्रधान प्रदीप लाठर व सचिव गुरनाम सैनी सुदेश रानी आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top