Haryana

गुरुग्राम: श्रमिकों की समृद्धि का संकल्प पूरा कर रही मोदी सरकार: विश्वप्रिय राय चौधरी

गुरुग्राम के शक्ति पार्क स्थित भगवान परशुराम भवन में श्रमिक दिवस पर भाजपा के मजदूर प्रकोष्ठ भारतीय जनता मजदूर सैल के कार्यक्रम में जनता का अभिवादन स्वीकारते अतिथि व आयोजक।

-गुरुग्राम पहुंचे भारतीय जनता मजदूर सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन

-भगवान परशुराम भवन में श्रमिकों के साथ किया सीधा संवाद

गुरुग्राम, 1 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा के मजदूर प्रकोष्ठ भारतीय जनता मजदूर सेल (बीजेएमसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन विश्वप्रिय राय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रमिकों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। अब श्रमिकों को समान अधिकार और सम्मान मिल रहा है और उनके हितों की रक्षा की जा रही है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र भाई मोदी ने श्रमिकों को समृद्धि का संकल्प लिया जिसे पूरा किया जा रहा है।

वे गुरुवार को गुरुग्राम के शक्ति पार्क स्थित भगवान परशुराम भवन में श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के साथ सीधा संवाद कर रहे थे। बीजेएमसी की हरियाणा इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान फ्री हेल्थ चेकअप और कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधाओं का कैंप लगाया गया। जिसका सेंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। चौधरी के साथ बीजेएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्नब चटर्जी, यूथ के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट दीपक शर्मा भी कार्यक्रम में पहुंचे। गुरुग्राम पहुंचने पर हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अमित जीएल शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अतिथियों ने भगवान परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मंच पर कई श्रमिक संगठनों की ओर से उनका पगड़ी और पटके से स्वागत किया गया।

पीएम मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया: अमित जीएल शर्मा

अमित जीएल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश की श्रम शक्ति को पहचान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है। निश्चित ही श्रमिकों को समृद्ध कर विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। श्रमिकों के सम्मान, अधिकार और हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में बीजेएमसी की प्रदेश अध्यक्ष साक्षी सेन, प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गर्ग, मंजू देवी, सोनिका, भुवनेश्वरी, प्रदेश महासचिव संजय भारद्वाज महेश कुमार, सचिव अनमोल भारद्वाज, पवन सैनी, नीरज शर्मा, सत्येंद्र गुर्जर, प्रवीण खटाना, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट एवं श्रीमाता शीतला श्राइन बोर्ड के पूर्व सदस्य ललित शर्मा ने किया।श्रम विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की तैयारी हो रही कुंडली

अपने संबोधन में बीजेएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्नब चटर्जी ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि हरियाणा प्रदेश में श्रम विभाग के कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। बीजेएमसी ऐसे अधिकारियों की कुंडली यानी सूची तैयार कर रही है। इस सूची की पूरी जांच परख कर इसे प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा। दीपक शर्मा ने कहा कि श्रमिकों के श्रम में शक्ति है। आपके श्रम से ही यह देश विकास की गति पकड़ेगा। आप लोग ही इस देश की नींव हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top