Haryana

नारनौल के महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू

महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी में इलाज करते डाक्टर।

-प्रातः आठ से दोपहर दो बजे तक उपलब्ध रहेंगी सेवाएं

नारनाैल, 1 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के दिशा निर्देश अनुसार महर्षि च्यवन मैडिकल कॉलेज कोरियावास की ओपीडी का गुरूवार को विधिवत शुभारम्भ किया गया। निदेशक (मैडिकल कॉलेज) डा. पवन कुमार गोयल ने बताया कि ओपीडी का संचालन सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सकों द्वारा किया गया है।

ओपीडी में हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग, मनोरोग विभाग, मैडिसिन विभाग, नेत्र रोग विभाग, कान-नाक-गला रोग आदि सभी विभागों की सुविधाएं प्रातः आठ बजे से दोपहर दो बजे तक उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि महर्षि च्यवन मैडिकल कॉलेज का शुभारम्भ महेन्द्रगढ़ जिले सहित आस-पास के सभी जिलों और राजस्थान के मरीजों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। भविष्य में इस कॉलेज में सभी प्रकार के परीक्षण और इलाज की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस मौके पर मैडिकल कॉलेज नूंह के निदेशक डा. मुकेश कुमार, डा. ओपी यादव आईएमए अध्यक्ष जिला महेन्द्रगढ़ तथा सभी चिकित्सक, कर्मचारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top