

गाेधरा, 1 मई (Udaipur Kiran) । गुजरात गौरव दिवस समारोह के रूप में गुजरात पुलिस द्वारा पुलिस एक्सपो-2025 के अंतर्गत शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रदर्शनी का दौर कर आधुनिक शस्त्रों का मुआयना किया।
पुलिस एक्सपो शस्त्र प्रदर्शनी में चेतक कमांडो फोर्स द्वारा गैर-घातक हथियारों से लेकर 1,000 मीटर तक मारक क्षमता वाले आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया है। बी.डी.डी.एस. स्क्वाड के 6 स्टॉलों के माध्यम से सभी विस्फोटकों के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के आई.ई.डी के उपकरणों के साथ-साथ सर्चिंग इक्विपमेंट और डिस्पोंजेबल इक्विपमेंट भी प्रदर्शित किए गए हैं। स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम (एसडीआरएफ) ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव कार्यों के लिए सभी उपकरणों को प्रदर्शित करते हुए 8 स्टॉल लगाए हैं, जबकि गुजरात मरीन टास्क फोर्स ने समुद्री सुरक्षा के लिए आधुनिक हथियारों और उपकरणों को प्रदर्शित करते हुए 6 स्टॉल लगाए हैं। पंचमहाल ट्रैफिक पुलिस, महिला पुलिस के काम में आने वाले, वायरलेस उपकरणों के साथ-साथ पुलिस द्वारा उपयोग किए जाने वाले बॉडी वॉर्न कैमरे और आधुनिक ड्रोन के सात स्टॉल लगाए गए हैं।
गुजरात पुलिस का विशेष बल वर्ष 1992 से अस्तित्व में आया। जिसका नाम वर्ष 2008 में बदलकर चेतक कमांडो फोर्स कर दिया गया। चेतक कमांडो फोर्स आतंकवादी हमलों का प्रतिकार करने के लिए आधुनिक हथियारों और उपकरणों से सुसज्जित है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
