Madhya Pradesh

गुना: सफाई कर्मी की ट्रेन से कटकर माैत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सफाई कर्मी की ट्रेन से कटकर माैत

गुना, 1 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना में एक सफाईकर्मी की ट्रेन से कटकर माैत हाे गई। गुरुवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गुना जिला अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मी घनश्याम बाल्मीकि (36) बुधवार रात घर से निकला था। गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा मिला। ट्रेन की चपेट में आकर उसका सिर, हाथ और पैर कटकर अलग हो गए थे। परिजनों का कहना है कि या तो उसने आत्महत्या की है या फिर किसी ने जबरन ट्रैक पर पटक दिया है। मृतक की भाभी ने बताया कि घनश्याम ने कुछ लोगों को पैसे उधार दिए थे। बुधवार रात को भी पैसे वापसी को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह खाना खाकर घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top