
जोधपुर, 01 मई (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गुरुवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों ने जुलुस निकाला। एचएमएस, एआईसीटीयू आर सीटू, सीआईटीयू सहित केन्द्रीय एवं प्रदेश स्तरीय ट्रेड यूनियन संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए संयुक्त रूप से जुलूस निकाला गया। श्रमिकों में मुख्य रूप से विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, विभागों तथा क्षेत्रों में कार्यरत असंगठित श्रमिक थे जो साधारणतया श्रम कानूनों के तहत विनिर्दिष्ट आठ घंटे काम करने के अधिकार से वंचित है तथा जिनसे नियमों के विपरीत आठ घंटे से अधिक कार्य लिया जाता है।
सभी श्रमिक संगठन व उनसे जुड़े अन्य संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आज सुबह रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से जुलूस निकाला गया। जुलूस नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन कार्यालय पर झण्डारोहण की रस्म तथा शहीद स्मारण पर पुष्पांजलि के साथ के साथ आरंभ हुआ। झण्डारोहण मुकेश सक्सेना ने किया। इससे पूर्व केन्द्रीय श्रम संगठनों का एक दल जालोरी गेट स्थित स्व. राधाकृष्ण बोहरा तात् स्मारक पहुंचा और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह जुलूस रेलवे स्टेशन, सहकार भवन, एमजीएच रोड, चांदशाह तकिया मार्केट के सामने से पुरी तिराहा व राजीव गांधी सर्किल होता हुआ पुन: यूनियन कार्यालय पर समाप्त हुआ, जहां पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को मनोज परिहार, गोपीकिशन, मुकेश सक्सेना, बृजकिशोर, नदीम खान, मण्डलदत्त जोशी, शंभूसिंह मेड़तिया, द्वारकेश व्यास, दिलीप सिंह, वहीदुदीन, हबीबुर्रहमान, राजाराम, महिपाल चारण, राणासेन गुप्ता, आशा खींची, फिरोज खान, शहजाद अली आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने सभा में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में काम के घंटे आठ के अधिकार को सुनिश्चित करने, विनाशकारी आर्थिक नीतियों तथा निजीकरण पर रोक लगाने, सार्वजनिक उपक्रमों पर हमले बंद करने, श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधनों को वापस लेने, ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने, न्यूनतम वेतन पचास हजार रुपए प्रतिमाह करने, केन्द्रीय जांच एजेन्सियों का दुरूपयोग बंद करने, नई पेन्शन योजना वापिस लेकर ओपीएस लागू करने, भवन निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की पेन्शन योजना चालू करने, सहित श्रमिक समस्याओं के निवारण की मांग की गई तथा इसके लिये एकता व संघर्ष की राह पर चलकर दुनियां के मजदूरों एक हो का नारा बुलंद कर साम्प्रदायिक शक्तियों को परास्त करने का आह्वान किया गया। आम सभा की अध्यक्षता मुकेश सक्सेना ने की।
यहां भी मनाया मजदूर दिवस
केन्द्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवांची गेट के सहयोग से विद्यालय परिसर के सभाकक्ष में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना वर्षगांठ पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें विद्यालय की उप प्रधानाचार्य अनिता शर्मा ने श्रमिक दिवस की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय के केआर सोनी ने किया। वहीं श्री महेश शिक्षण संस्थान की सोहनलाल मनिहार बालिका उच्च इकाई श्री माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या अनिता कक्कड़ के निर्देशन में श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या ने की।
(Udaipur Kiran) / सतीश
