Haryana

हिसार में सरपंच प्रतिनिधि की ऊंगली काटी

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन घायल मोलूराम व उसके साथ बैठे भीम आर्मी नेता।

हिसार, 1 मई (Udaipur Kiran) । आजाद नगर थाना क्षेत्र के गांव चिड़ौद में सरपंच प्रतिनिधि की उंगली काटने के मामले में भीम आर्मी ने सिविल अस्पताल में आंदोलन शुरू कर दिया। आरोप है कि गांव में आंबेडकर पार्क बनाने पर उनकी उंगली काटी गई है।नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन सरपंच प्रतिनिधि मोलूराम ने गुरुवार काे बताया कि उनके पास सरपंची आने के बाद से ही कुछ लोग उसके व उसके परिवार के पीछे जान से मारने की नीयत से लगे हुए हैं। आरोपी लोग उसके बच्चों तक को स्कूल नहीं जाने देते, बच्चे काफी समय से घर है, हमें जानमाल का खतरा है। ऐसे में उसे व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बच्चों को स्कूल जाने पर खतरा बना रहता है, अब तो बदमाश सरेआम जान के पीछे लग हुए है। मोलू राम ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम को आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर रॉड़ से ओर चैन से उसे मारा और उंगली काट दी गई। उसका आरोप है कि कल से वह सिविल अस्पताल में एडमिट है लेेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर भीम आर्मी नेता एडवोकेट संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव, जयवीर गोदारा, प्रवीण वर्मा और पीड़ित परिवार उपस्थित रहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top