
नवगठित लुवास्टा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजितहिसार, 1 मई (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की नवगठित लुवास्टा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। चुनाव अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष डॉ. गौतम ने गुरुवार काे नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ. अशोक मलिक ने प्रधान, डॉ. गौरव गुप्ता ने उपप्रधान, डॉ. अमित पूनिया ने सचिव, डॉ. सुशील कुमार ने सहसचिव, डॉ. सदीप दुहन कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ ली। डॉ. कनिष्ठ बतरा, डॉ. नीरज अरोड़ा, डॉ. दिपिन चन्द्र, डॉ. सुमन बिश्नोई ओर डॉ. जयभगवान को प्रधान डॉ. अशोक मलिक ने कार्यकारिणी सदस्य की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एआरओ डॉ. निलेश सिंधु, डॉ. सोनू व विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहेनवनिर्वाचित कार्यकारिणी का चयन सर्वसम्मति से किया गया है। डॉ. अशोक मलिक पांचवीं बार लुवास प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी लुवास प्राध्यापकों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों के खाली पड़े पदों को शीघ्र से शीघ्र भरे जाने को लेकर राज्य सरकार से बातचीत की जाएगी। प्राध्यापकों की लंबित समस्याओं का समाधान करवाना नई कार्यकारिणी की प्राथमिकता रहेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
