
गुरुग्राम, 1 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा एवं वित्त सेवा में 1992 बैच के अधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार सिंह ने भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान (आईआईसीए) के महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डीजी एवं सीईओ) के रूप में गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया है।
आईआईसीए, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है। तीन दशकों से अधिक के शानदार करियर के साथ वे वित्त, कॉर्पोरेट कानून, दिवालियापन, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर), ईएसजी रिपोर्टिंग, लोक नीति, ई-गवर्नेंस और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में समृद्ध अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने पूर्व में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव, निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष प्राधिकरण के सीईओ, और भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई ) के गवर्निंग बॉडी के सदस्य शामिल हैं।
वह 2019 से 2021 तक भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई)और भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की केंद्रीय परिषद में भारत सरकार के नामित सदस्य भी रहे। वर्ष 2018 से 2021 तक वह दिवाला कानून समिति के सदस्य-सचिव रहे। उन्होंने दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता के कार्यान्वयन और इसके कई संशोधनों, जैसे प्री-पैकेज्ड इनसॉल्वेंसी समाधान अधिनियम, को लागू कराने में अहम भूमिका निभाई, जिससे यह संहिता देश की आर्थिक आवश्यकताओं के अनुरूप अधिक उत्तरदायी बनी। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उनकी विशेष दक्षता है। उन्होंने राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार योजना के शुभारंभ में कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय को सहयोग प्रदान किया, जिसका उद्देश्य देश भर में श्रेष्ठ सीएसआर प्रथाओं को मानक बनाना है।
(Udaipur Kiran)
