
-6 परीक्षा
केंद्रों पर 2437 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
सोनीपत, 1 मई (Udaipur Kiran) । सोनीपत उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने नीट यूजी परीक्षा-2025
को नकल रहित और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार
में परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में परीक्षा
की तैयारियों, सुरक्षा प्रबंधों और परीक्षार्थियों की सुविधा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश
जारी किए गए।
नीट परीक्षा 4 मई को जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित
की जाएगी, जिसमें कुल 2437 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि परीक्षा
केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने सीसीटीवी, बायोमेट्रिक
सिस्टम और जैमर की समय पर जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि परीक्षा के दौरान
कोई तकनीकी बाधा न आए।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों में बिजली, पेयजल, शौचालय और प्राथमिक
उपचार जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों
के लिए विशेष सुविधाएं भी सुलभ कराने पर बल दिया। बैठक में नगराधीश डॉ. अनमोल, एसीपी राजपाल सिंह, जिला शिक्षा
अधिकारी नवीन गुलिया सहित सभी केंद्र अधीक्षक उपस्थित रहे। डॉ. मनोज कुमार ने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे परीक्षा
केंद्र में मोबाइल, स्मार्टवॉच जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को न लाएं, क्योंकि
इनका प्रयोग पूरी तरह वर्जित है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
