Maharashtra

टीएमसी मुख्यालय में महाराष्ट्र दिवस पर सफाई कर्मचारी सम्मानित

Maharashtra Day celebrated at TMC headquarters

मुंबई ,1 मई ( हि . स. ) ।महाराष्ट्र राज्य के गठन की 66वीं वर्षगांठ आज ठाणे नगर निगम मुख्यालय में बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। नगर आयुक्त सौरभ राव ने सुबह 7.15 बजे पचपाखड़ी स्थित नगर निगम मुख्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान और राज्यगान की पृष्ठभूमि में, अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी और अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

ध्वजारोहण के बाद नगर आयुक्त सौरभ राव ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मेधावी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। प्रकाश बालकृष्ण पोतदार, किशोरी बुधाजी दलवी, विशाल सखाराम मोहिते, सुरेश कालू चौधरी, सरूबाई धनराज शेवालकर, नागेश श्याम कांबले, प्रतिभा गजानन गायकर, लता रमेश कांबले, मेघा लक्ष्मण दुधावड़े, मयूरी महेश मोहिते, गणेश शिवाजी शिदारडी, नागनाथ गणपत वांचेवाड जैसे बारह सफाई कर्मचारियों को शॉल, पदक और तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया गया।

ध्वजारोहण समारोह के बाद ठाणे मनपाआयुक्त सौरभ राव ने नरेन्द्र बल्लाल हॉल में विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी और अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त जी. उपायुक्त उपस्थित थे।

उसके बाद मसुंदा झील पर छत्रपति शिवाजी महाराज और कोर्ट नाका और ठाणे स्टेशन पर भारत रत्न डाॅ. अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे ने बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस समय डिप्टी कमिश्नर जी.जी.गोडेपुरे, शंकर पटोले, सहायक कमिश्नर सोपान भैक उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top