Uttar Pradesh

मूकबधिर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

प्रतिकात्मक फोटो

मीरजापुर, 01 मई (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना क्षेत्र के दारानगर गांव में गुरुवार की सुबह एक मूकबधिर महिला का शव घर के अंदर लोहे के गाटर से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। महिला के परिजन ने आत्महत्या की आशंका को खारिज करते हुए ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है।

गांव निवासी राम आशीष की मूकबधिर पत्नी सोनी (25) का शव सुबह घर के अंदर फंदे से लटका मिला। स्वजन आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

मूल रूप से सोनभद्र जिले के सिरसाही गांव निवासी शिवशंकर की बेटी सोनी की शादी कुछ वर्ष पूर्व मड़िहान के दारानगर गांव निवासी मूकबधिर राम आशीष से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सोनी को पति की गैरमौजूदगी में उसका देवर अजय और सास लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। कई बार थाने व पंचायतों के माध्यम से समझौता भी कराया गया था।

बुधवार की रात राम आशीष घर पर नहीं था। मायके पक्ष का कहना है कि इसी दौरान सोनी को देवर और सास ने बुरी तरह प्रताड़ित किया, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि सोनी की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया।

पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top