HEADLINES

भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने जब्त किए हैंड ग्रेनेड व हथियार

भारत पाक सीमा से पकड़े गए हैंड ग्रेनेड

चंडीगढ़, 1 मई (Udaipur Kiran) । बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर एक सर्च अभियान के दौरान अमृतसर जिले के गांव भरोपाल से दो हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। यह हथियार पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में भेजे गए थे।

बीएसएफ के अनुसार बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि सीमा पार से हथियारों की खेप भेजी गई है। सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव भरोपाल क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। इस तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए दो हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस को आशंका

है कि इन ग्रेनेड का इस्तेमाल आतंकी हमले में किया जाना था।

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बरामद हथियार और गोला-बारूद को जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार किसे पहुंचाए जाने थे, कौन लोग इसमें शामिल थे और इसका नेटवर्क कितना फैला है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top