Assam

मां महामाया की पूजा-अर्चना से मिली आध्यात्मिक संतुष्टि: दिलीप सैकिया

महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया। ‌

धुबड़ी (असम), 1 मई (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने गुरुवार प्रातः बगोरीबाड़ी स्थित ऐतिहासिक व जाग्रत पीठस्थान श्रीश्री मां महामाया मंदिर में भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की और पुष्पांजलि अर्पित कर आध्यात्मिक संतुष्टि प्राप्त की।

दिलीप सैकिया ने कहा कि मां महामाया का यह मंदिर आस्था का एक जागृत केंद्र है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु मां के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा, “हमने भी देश और समाज के कल्याण हेतु मां महामाया के श्रीचरणों में सेवा निवेदित की। मां भगवती सभी पर कृपा बनाए रखें।”

ज्ञात हो कि सैकिया इन दिनों पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए पार्टी एवं गठबंधन उम्मीदवारों के लिए प्रचार मुहिम चला रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top