Chhattisgarh

रायपुर जिले में पांचवी का परिणाम 95.46 तथा कक्षा आठवी का रिजल्ट 86.93 प्रतिशत

रायपुर, 1 मई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ सरकार ने कक्षा पांचवी और आठवीं की केंद्रीय कृत परीक्षायों के परिणामों की घोषणा बीती देर शाम कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार खंडेलवाल के अनुसार रायपुर जिले में पांचवी का परिणाम 95.46 प्रतिशत तथा कक्षा आठवी का रिजल्ट 86.93 प्रतिशत रहा। कक्षा पांचवी में 1922 विद्यार्थी पूरक , वहीं आठवीं में 7637 विद्यार्थी पूरक आए हैं।

रायपुर डीईओ ने बताया, कक्षा पांचवी में 26,152 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें में 24,230 विद्यार्थी पास हुए। वहीं कक्षा आठवीं में 29,911 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें से 22,774 विद्यार्थी पास हुए। कक्षा पांचवी में 19,684 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 4287 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी, 259 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए। वहीं आठवी में प्रथम श्रेणी में 16189, द्वितीय श्रेणी में 5570 और तृतीय श्रेणी में 515 विद्यार्थी पास हुए हैं।उत्तीर्ण श्रेणी में कक्षा पांचवी में 619 तो वहीं कक्षा आठवी में 3230 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top