RAJASTHAN

पाली में युवक के मोबाइल में मिला बांग्लादेशी नंबर, तीन संदिग्ध हिरासत में

युवक के मोबाइल में बांग्लादेश के नंबर मिलने पर मोबाइल खंगालती पुलिस।

पाली, 1 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में जारी अलर्ट के तहत पाली पुलिस ने गुरुवार सुबह आशापुरा नगर में सर्च ऑपरेशन चलाया। एसपी चूनाराम जाट के नेतृत्व में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम सुबह से ऑपरेशन में जुटी रही। इस दौरान एक युवक के मोबाइल में बांग्लादेश का नंबर मिलने पर तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

पुलिस की टीम ने कॉलोनी में किराए पर रहने वाले बाहरी लोगों की जांच की। उनके आधार कार्ड चेक किए गए और मकान मालिकों से किरायेदारों की जानकारी ली गई। इसी दौरान एक युवक के मोबाइल में बांग्लादेश का नंबर मिला, जिससे पुलिस सतर्क हो गई। युवक ने खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताया और कहा कि वह कई सालों से पाली में रह रहा है। पूछताछ के बाद युवक के परिचित को भी मौके पर बुलाया गया।

एसपी के निर्देश पर तीनों संदिग्धों को कोतवाली थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। सर्च ऑपरेशन में एएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी ऊषा यादव, कोतवाल अनिल विश्नोई सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला।

एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि अलर्ट जारी होने के बाद पाली जिले में भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मकसद है कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शहर में न रहे। उन्होंने पालीवासियों से अपील की कि यदि किसी को कोई संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top