Chhattisgarh

बलरामपुर : पण्डो समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बने रामसेवक

पण्डो समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बने रामसेवक

बलरामपुर, 1 मई (Udaipur Kiran) । जिले के विकासखंड के ग्राम पंचायत महादेवपुर खुटरापारा में बुधवार देर शाम पण्डो समाज के जिला कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से रामसेवक पण्डो को रामचंद्रपुर ब्लॉक अध्यक्ष और विजय शंकर पण्डो को ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू राज पण्डो को पद से हटाकर यह नई नियुक्ति की गई है।

रामसेवक पण्डो की समाज सेवा और सक्रिय योगदान को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, विजय शंकर पण्डो को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाकर समाज ने उनके निरंतर सेवा भाव को सम्मानित किया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों का समाज के लोगों ने पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर समाज में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला।

बैठक में विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष उदय पण्डो, प्रदेश सचिव देवचंद राम पण्डो, जिलाध्यक्ष नंदकेश्वर पण्डो, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष देवनारायण पण्डो, सचिव रामप्यारे पण्डो, संरक्षक रामप्रसाद पण्डो सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

समाज के लोगों ने विश्वास जताया कि नए नेतृत्व में पण्डो समाज का विकास और मजबूती से होगा, साथ ही समाज के हित में योजनाओं और कार्यक्रमों को और प्रभावशाली ढंग से लागू किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top